रेसलिंग रैकिंग में अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मैडल
झज्जर,1 जून (हप्र)
ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाले झज्जर के गांव बिरोहड़ के पहलवान ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अमन सहरावत ने रविवार को मंगोलिया में रैंकिंग कुश्ती स्पर्धा की फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता है।
गांव बिरोहड़ निवासी अमन सहरावत ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 57 किलोग्राम भार वर्ग में पदक जीता। अमन ने अपने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में किर्गिज़स्तान के खिलाड़ी को 11-1 से हराया। इसके बाद सेमीफाइनल मुकाबले में अमन सहरावत को मेक्सिको के खिलाड़ी से 14-11 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इसके बाद अमन सहरावत ने तुर्किये के खिलाड़ी को 12-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। अमन सहरावत ने बचपन में ही अपने माता-पिता को खो दिया था। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के अलावा अनेक राजनीतिक हस्तियों ने गांव पहुंच कर अमन सहरावत को बधाई दी थी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर अमन सहरावत को सहरावत खाप की तरफ से बधाई दी गई है। उधर झज्जर के ही गांव सुरहा निवासी उदित ने फ्री स्टाइल कुश्ती के 61 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है।