रेहड़ी-फड़ी मंडी शैड का अमन अरोड़ा ने किया शिलान्यास
संगरूर, 5 मई (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम शहरवासियों को कुल 2.82 करोड़ रुपये की सौगात देते हुए राज्य की पहली रेहड़ी-फड़ी मंडी में शेड निर्माण तथा नई अनाज मंडी में पक्का फड़ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ये दोनों परियोजनाएं शहर व आसपास के लोगों की लंबे समय से मांग रही हैं, जिन्हें अब जल्द पूरा किया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत में अरोड़ा ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही शहर के बीचोंबीच सब्जी मंडी बनाई गई थी, जहां लगभग 160 रेहड़ियां सब्जी व फल बेचने के लिए लगती हैं और अधिकतर लोग वहीं से खरीददारी करते हैं। लेकिन शेड न होने के कारण सब्जियां व फल खराब हो जाते थे। बारिश और धूप में विक्रेताओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्हें तिरपाल का भी अतिरिक्त खर्च वहन करना पड़ता था। अब इस समस्या का समाधान करते हुए लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से वहां शेड बनाया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और काम शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। इसे अगले 6 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री द्वारा हाई मास्क लाइट, स्वच्छ पेयजल, शौचालय व सफाई व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई थी।