अमन अरोड़ा ने दी पटियाला के लिए गारंटियां
संगरूर (निस)
पटियाला पहुंचे आप अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने शहर निवासियों को पांच गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद नगर निगम की पहली बैठक में गारंटियों को पूरा करने का काम भी शुरू किया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कहा कि आप सरकार ने पिछले तीन साल से पूरे पंजाब में हर वर्ग के हित में काम किया है। निगम चुनाव में भी पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि आप पार्टी सिर्फ काम की राजनीति करती है। उन्होंने शहरियों के लिए पांच गारंटी देते हुए कहा कि शहर की हरियाली बरकरार रखने के लिए 50 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी और चार्जिंग डिपो भी स्थापित किए जाएंगे। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे शहर में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नए बस स्टैंड के पास एक नए बड़े पार्किंग स्थल का निर्माण किया जाएगा। शहर में सीवेज की समस्या को दूर करने के लिए नए एसटीपी लगाए जाएंगे और पुरानी सड़कों की क्षमता अगले 6 महीने में बढ़ाई जाएगी।