अमन अरोड़ा ने पंचायतों को विकास कार्यों के लिए बांटे 2 करोड़ से अधिक के चेक
संगरूर, 19 जनवरी (निस)
पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने सुनाम शहर में अपने कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र के तहत 30 ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए 2 करोड़ 5 लाख रुपये के अनुदान के स्वीकृति पत्र और चेक प्रदान किए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि नवगठित ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि गांव वासियों के काम पारदर्शी तरीके से हों। निष्पक्ष तरीके से और सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर ग्राम पंचायत की एक ही प्राथमिकता होनी चाहिए कि विकास के मामले में कोई कमी न रहे।
कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि वह सुनाम विधानसभा क्षेत्र के हर गांव और शहरी हिस्से में रहने वाले नागरिकों को सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए पहले दिन से प्रतिबद्ध हैं और तदनुसार गांवों और शहरों में विकास कार्यों के लिए लगातार धन उपलब्ध करवाते रहेंगे। उन्होंने सरपंचों से अपील करते हुए कहा कि लोगों द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का प्राथमिक कर्तव्य लोगों की आवाज बनना और यह सुनिश्चित करना है कि उनकी समस्याओं और मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता से किया गया हर वादा एक-एक कर पूरा किया जा रहा है और साथ ही जनता की हर समस्या के संपूर्ण एवं स्थायी समाधान के लिए वह स्वयं दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। इस अवसर पर अमन अरोड़ा ने गांव बडरूखां, एलवाल, साहोके, पट्टी भरियां, उपली, गोबिंद नगर, शहीद उदय भान सिंह नगर, तोगावाल, बहादुरपुर, भम्माबधी, कुलार खुर्द, ढडरियां, कुंरान, दयालगढ़, लिद्दरां, राम का दौरा किया। नगर सिबिया, सोहियां, खुरानी, चौवास, बीर कलां, शेरोन, नमोल, झारोन, शाहपुर कलां, कोटड़ा अमरू और बिगरवाल की ग्राम पंचायतों को अनुदान वितरित किया गया।