For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘ब्लैक स्वान’ घटनाओं के लिए हमेशा तैयार रहें

07:43 AM Apr 09, 2024 IST
‘ब्लैक स्वान’ घटनाओं के लिए हमेशा तैयार रहें
-प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 8 अप्रैल (एजेंसी)
थलसेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने सशस्त्र बल से ‘ब्लैक स्वान’ घटनाओं के लिए हमेशा तैयार रहने का सोमवार को आह्वान किया और किसी असमान्य घटना से आश्चर्यचकित नहीं होने को कहा। ‘ब्लैक स्वान’ घटनाएं अधिक प्रभाव उत्पन्न करने वाली ऐसी घटनाएं हैं, जिनके बारे में सामान्य परिस्थितियों में पहले से अनुमान लगाना मुश्किल होता है। जनरल पांडे ने राष्ट्रों के बीच रणनीतिक प्रतिस्पर्धा के लिए प्रौद्योगिकी के महत्व को भी रेखांकित किया।
वेलिंगटन स्थित डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज में एक संबोधन में, जनरल पांडे ने प्रौद्योगिकी के शस्त्रीकरण, विशेष रूप से सूचना से लेकर आपूर्ति शृंखला तक विभिन्न क्षेत्रों में इसके विस्तार को रेखांकित किया। जनरल पांडे ने खतरों का प्रभावी ढंग से आकलन करने, रणनीतियों को स्पष्ट करने, क्षमताओं की पहचान करने, नीतियां बनाने, तैयारी करने के लिए सेना के तीनों अंगों (थलसेना, वायुसेना और नौसेना) के बीच आपसी तालमेल के महत्व पर जोर दिया। यहां सेना मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अंतरिक्ष, साइबर, विद्युत इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम और सूचना प्रौद्योगिकी सहित नये क्षेत्रों में युद्ध के विस्तार पर भी चर्चा की। जनरल पांडे ने युद्ध के साजोसामान में तीव्र प्रौद्योगिकीय प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि इसने युद्ध के मैदान को और जटिल, कड़ा मुकाबला वाला और घातक बना दिया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×