कॉलेज की उन्नति के लिए एलुमनाई देते रहेंगे सहयोग : विजय बंसल
पंचकूला, 27अप्रैल (हप्र)
राजकीय पोस्टग्रेजुएट कॉलेज सेक्टर-1 पंचकूला में कॉलेज की एलुमनाई मीटिंग का आयोजन हुआ। इसमें कॉलेज प्रिंसिपल नरेंद्र सिवाच मुख्य अतिथि थे, जबकि पंचकूला राजकीय कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन के पूर्व प्रधान विजय बंसल एडवोकेट ने मीटिंग की अध्यक्षता की। मीटिंग में पूर्व छात्र हरविंदर बाबा, कुलदीप ठाकुर एडवोकेट, अमनदीप, जसबीर जस्सी और कॉलेज के प्रोफेसर आदित्य खुराना, प्रोफेसर संदीप, प्रोफेसर प्रताप सैनी मौजूद रहे। एलुमनाई एसोसिशन के पूर्व प्रधान विजय बंसल एडवोकेट ने बताया कि मीटिंग में निर्णय लिया गया कि 25 मई को कॉलेज परिसर में एलुमनाई एसोसिशन की मेगा मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। इसमें कॉलेज के सभी पूर्व छात्र शामिल होंगे और अपनी पुरानी यादों को ताजा करेंगे। साथ ही कॉलेज और छात्रों की उन्नति पर चर्चा करेंगे। मीटिंग में एलुमनाई की मेगा मीटिंग के आयोजन के लिए रणनीति बनाई गई। उन्होंने कालेज प्रिंसिपल और स्टाफ को विश्वास दिलाया कि कॉलेज के पूर्व छात्र कॉलेज की प्रगति के लिए हमेशा सहयोग देते रहेंगे। मीटिंग के मुख्य अतिथि और कॉलेज प्रिंसिपल नरेंद्र सिवाच ने कहा कि कॉलेज के विकास के लिए एलुमनाई एसोसिएशन का बड़ा योगदान मिलता रहा है।