मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा मिलन समारोह आयोजित

10:11 AM Apr 07, 2024 IST
नरवाना स्थित सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा मिलन समारोह में मौजूद पूर्व छात्राएं व स्टाफ। -निस

नरवाना, 6 अप्रैल (निस)
सनातन धर्म महिला महाविद्यालय में पूर्व छात्रा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. अंजना लोहान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ मां सरस्वती की वंदना की गई। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. अनीता छाबड़ा ने सभी एलुमनाई का स्वागत किया। उन्होंने इस समारोह का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि पुनर्मिलन से आशय है, पूर्व एवं वर्तमान छात्राओं के बिना संस्थान कुछ नहीं है। यह मिलन समारोह अपनी पुरानी यादें ताजा करने का एक अच्छा माध्यम है। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व छात्रा सत्र 1975 श्रीमती आशा सिंगला रही। प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान ने गुलदस्ता देकर श्रीमती आशा का स्वागत किया। पूर्व छात्रा सोनिया ने अपने गुरुजनों का बैज लगाकर सम्मान किया। एलुमनी सोनिया ने प्राचार्या डॉ. अंजना लोहान को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। कॉलेज की छात्रा समीना और मोनिका ने अपनी नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम संयोजिका डॉ. अनीता छाबड़ा ने भी भविष्य में ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। मुख्य अतिथि श्रीमती आशा सिंगला ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैंने यहां 1973 में दाखिला लिया था, लेकिन जब आज मैं महाविद्यालय की प्रगति को देखती हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है। संस्था के प्रधान सुरेश सिंगल, उपप्रधान राजकुमार गोयल, सचिव जियालाल गोयल ने इस एल्युमनाई मीट की सफलता के लिए पूरे महाविद्यालय परिवार को शाबासी दी।

Advertisement

Advertisement