For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

छात्र मिलन समारोह में बड़ी संख्या में जुटे पूर्व विद्यार्थी

10:33 AM May 05, 2024 IST
छात्र मिलन समारोह में बड़ी संख्या में जुटे पूर्व विद्यार्थी
रादौर के जेएमआईटी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्यातिथि। -निस
Advertisement

रादौर, 4 मई (निस)
रादौर के जेएमआईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को पूर्व छात्र मिलन समारोह का कॉलेज के सभागार में विधिवत एवं पारम्परिक आयोजन किया गया। राजीव बंसल, एलुमनाई इंचार्ज जेएमआईटी द्वारा संस्थान के एलुमनाई सैल की जानकारी देते हुए उनके द्वारा संस्थान की प्रगति में दिए गए योगदान पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव गर्ग ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छात्र ही हमारी धरोहर हैं। डॉ. एसके गर्ग ने मंदी के इस दौर में पूर्व छात्रों से वर्तमान छात्रों को रोजगार दिलाने में संस्थान के सहयोग की अपील की। इस अवसर पर पूर्व छात्रा रुचि चौधरी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे अमेजन, डेलॉइट तथा भारत सरकार के उपक्रमों से जुड़ी रही हैं। पूर्व छात्र नीरज खेरा ने बताया कि वे सोनालिका ट्रैक्टर्स में काम कर चुके हैं तथा पिछले 14 वर्षों से डीजीएम, मारुति सुजुकी में कार्यरत हैं। वहीं, एक पूर्व छात्र सिद्धार्थ ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वह वरिष्ठ डाटा वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। डॉ. दिनेश कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, डेनमार्क ने छात्रों को ऑनलाइन संबोधन में अट्रिफिशियल इंटेलिजेंस व डिजिटाइजेशन के युग में प्रतिस्पर्धी बने रहने की बात कही। पूर्व छात्र विवेक बत्रा, सहायक निदेशक, भारत सरकार, जो कि यांत्रिकी विभाग से संबंधित हैं, ने छात्रों को नये कौशलों में निपुण होने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अमित दहिया ने भारत सरकार की कौशल विकास योजना तथा उससे जुड़े पहलुओं का भी जिक्र किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×