मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किंग्स कॉलेज इंडिया में भी आयोजन

11:15 AM Jun 22, 2025 IST
रोहतक स्थित किंग्स कॉलेज इंडिया में प्रतिभागियों के साथ आईएमए व किंग्स कॉलेज बोर्ड के सदस्य अमन नरवाल और दिशा नरवाल। -हप्र

रोहतक, 21 जून (हप्र)
किंग्स कॉलेज इंडिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। आईएमए रोहतक के सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में आईएमए के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अरुण नरूला, अध्यक्ष डॉ. आरती साहू, सचिव डॉ. अर्जुन नरूला सहित अनेक चिकित्सक उपस्थित रहे। किंग्स कॉलेज इंडिया की ओर से बोर्ड सदस्य अमन नरवाल और दिशा नरवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और संस्थान की ओर से योग के प्रति समर्पण को दोहराया। उन्होंने कहा कि छात्रों, अभिभावकों और समाज को योग के प्रति जागरूक करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। ऐसे आयोजनों से स्वास्थ्य, अनुशासन और जीवन मूल्यों को बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में योग प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टर, चार्ट और योग मुद्राएं प्रदर्शित की गईं। सभी अतिथियों ने छात्रों की रचनात्मकता की सराहना की। कार्यक्रम का समापन संकल्प वंदना के साथ हुआ, जिसमें सभी ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लिया।

Advertisement

Advertisement