For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेड़-पौधों के साथ जीव जंतुओं के हितों की हो रक्षा

12:36 PM Jun 10, 2023 IST
पेड़ पौधों के साथ जीव जंतुओं के हितों की हो रक्षा
Advertisement
Advertisement

सोलन, 9 जून (निस)

लॉरेंस स्कूल सनावर में राउंड स्क्वायर सम्मेलन 2023 का शुक्रवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। इस पांच दिवसीय सम्मेलन में देश-विदेश के 27 स्कूलों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सम्मेलन का विषय ‘शाश्वत सुख के लिए जरूरी है सबकी रक्षा, सबका विकास’ था। सम्मेलन के समापन समारोह में वाइल्ड-लाइफ एसओएस के संस्थापक कार्तिक सत्यनारायण ने बच्चों के साथ जानवरों पर हो रही क्रूरता के बारे में बताया और अपील की कि जब हम पर्यावरण की रक्षा की बात करें तो पेड़ पौधों के साथ-साथ जंगल के जीव-जंतुओं के हितों को भी ध्यान में रखें। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय परिसर में डीएफओ सोलन कुणाल अंगरीश ने युवा छात्र -छात्राओं को हिमाचल की वन सम्पदा के बारे में बताया और अपील की कि हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए सदैव तत्पर एवं कर्तव्यनिष्ठ रहना होगा। दिल्ली से आए कला-प्रेमी अर्जुन कोचर ने बच्चों को बताया कि कैसे योग और ध्यान से हम अपने विचार और व्यवहार को शुद्ध और साफ रख सकते हैं। समापन सम्मेलन में पर्यावरण-प्रेमी जनरल डावर(रिटायर्ड ) ने कहा कि आज समाज को सीमावर्ती सैनिकों के साथ-साथ पर्यावरण सैनिकों की भी उतनी ही जरूरत है। समारोह के समापन पर स्कूल के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लो मेहमानों का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement