मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘उज्ज्वल भारत के निर्माण के लिए शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी’

10:14 AM Feb 28, 2024 IST
करनाल में सेक्टर-8 स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में मुख्य अतिथि मीडिया से बातचीत करते हुए। -हप्र

करनाल (हप्र) : सेक्टर-8 स्थित इंडस पब्लिक स्कूल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश अभिभावकों तथा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार से भी रूबरू कराना था। इस कार्यक्रम में जेनिसिस क्लासिस के जेईई-मेंस के टॉप विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा और कर्नल अरुण दत्ता सम्माननीय अतिथि के रूप में शिरकत की। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा और संस्कार, दोनों ही बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षा सिर्फ किताबों से ही नहीं, बल्कि जीवन के सभी पहलुओं को समझने और सीखने का एक माध्यम है। शिक्षा विद्यार्थियों को सोचने, समझने, और समस्याओं का समाधान करने की क्षमता प्रदान करती है। संस्कार उस मौन शिक्षा है जो व्यक्ति को सही और गलत के बीच अंतर को समझाता है। यह विचारशीलता, सजीव भावनाएं, और सामाजिक मूल्यों को समझने में सहारा करता है। इस मौके पर इंडस पब्लिक स्कूल एवं एंथम इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन एसपी चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर जेसिसि क्लासिस जितेंद्र अहलावत, प्रिंसिपल अल्का छाबड़ा, राजबीर डाबर, मुकेश बंसल, जितेंद्र गंभीर, आत्मा राम भारद्वाज, अनु गुप्ता, अमिता चौपड़ा, आशीष नेहरा, कुष्ण कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement