For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अटेली ऑपरेशन सब डिवीजन में ‘करंट’ से एएलएम की मौत

08:45 AM Nov 30, 2024 IST
अटेली ऑपरेशन सब डिवीजन में ‘करंट’ से एएलएम की मौत
Advertisement

मंडी अटेली, 29 नवंबर (निस)
अटेली बिजली पावर हाउस में उनिंदा डीएस गोकलपुर में बिजली ठीक करने वाले कर्मी (एएलएम) की करंट से शुक्रवार को मौत हो गई। बिजली कर्मी डीसी रेट पर पिछले 16 साल से सेवाएं दे रहा था। कर्मी परमिट लेकर वर्कलाइन पर कार्य कर रहा था। सूचना पा कर बिजली कर्मी को अटेली अस्पताल में लेकर आये लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शव का पोस्टमार्टम नारनौल अस्पताल में कल शनिवार को होगा। कर्मी की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मालूम चलेगा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को 2 बजे के करीब अटेली ऑपरेशन सब डिवीजन के उनिंदा डीएस पर करण सिंह एएलएम (48) बिजली ठीक रहा था कि अचानक पोल से नीचे गिर गया। उसके साथियों ने उसे अटेली अस्पताल में पहुंचाया। चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक सहायता दी तथा उपचार करने का प्रयास किया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पाकर अटेली उपमंडल बिजली कर्मियों शोक की लहर दौड़ गई। मृतक अटेली गांव का रहने वाला था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement