Allu Arjun Controversy : मैं किसी का फैन नहीं....अल्लू अर्जुन मामले पर CM रेवंत रेड्डी ने आखिर क्यों कही ऐसी बात
चंडीगढ़, 13 दिसंबर (ट्रिन्यू)
Allu Arjun Controversy : तेलंगाना उच्च न्यायालय ने फिल्म ‘पुष्पा 2′ के प्रदर्शन के दौरान महिला की मौत मामले में तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले दिन में हैदराबाद की एक अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
वहीं इस बीच, अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने एक बयान दिया था, जो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, उन्होंने कहा कि हर किसी के लिए प्रोटेस्ट होता रहता है। कानून अपना काम करेगा और मामले की जांच में कोई भी हस्तक्षेप नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है। एक इंसान को पुलिस स्टेशन लेकर चले गए उसकी इतनी चर्चा हो रही है, लेकिन महिला की जान चली गई उसका जिक्र नहीं। महिला का परिवार कैसा है। बेटा अभी अस्पताल में है। बच्चा जब कोमा से बाहर आएगा तो उनका जीवन कैसा होगा।
आगे बोलते हुए वो बोले, एक सवाल भी इस बारे में नहीं पूछा। वो फिल्म स्टार है, उनका बिजनेस है। पैसे लगाए, पैसे कमाए। इसमें क्या लेा देना। ये पूछने पर कि आपका फेवरेट एक्टर कौन है, पर उन्होंने कहा कि मैं खुद सुपरस्टार हूं। मैं किसी का फैन नहीं।
बता दें कि, अल्लू अर्जुन को उनकी हाल में प्रदर्शित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान एक महिला की मौत के मामले में आज ही हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेज दिया था।
चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।