Allu Arjun अभिनेता अल्लू अर्जुन को जेल भेजे जाने के बाद जमानत
हैदराबाद, 13 दिसंबर (एजेंसी)
Allu Arjun फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर के दौरान भगदड़ में एक महिला की मौत मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट ने तेलुगु अभिनेता अल्लू अर्जुन को शुक्रवार को चार सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दे दी। इससे पहले दिन में हैदराबाद की एक अदालत ने अभिनेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
हैदराबाद पुलिस ने आज ही उन्हें गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत के आदेश के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चंचलगुडा जेल भेज दिया गया था। हाईकोर्ट ने अभिनेता को अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें मामले की जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया। चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे। उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था।
Allu Arjun महिला के पति ने कहा- अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं
भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है और वह ‘इस त्रासदी के लिए अभिनेता को जिम्मेदार नहीं मानते हैं।' महिला के पति भास्कर ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में दर्ज कराया गया अपना मामला ‘वापस लेने के लिए तैयार' हैं। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अल्लू अर्जुन का थिएटर में आना गलत नहीं है। मैं अपना केस वापस लेने के लिए तैयार हूं।' भास्कर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी और समाचारों से ही उन्हें इसकी जानकारी मिली।