Haryana Private School Association: एनसीआर में स्कूल बसों की समयावधि 20 साल करने की मांग
कनीना, 21 दिसंबर (निस): हरियाणा प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Haryana Private School Association) के प्रतिनिधि मंडल ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री से उनके पानीपत निवास पर मुलाकात कर विभिन्न पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व संगठन के प्रांतीय प्रधान रामपाल यादव ने किया। उन्होंने निजी विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा को ज्ञापन पत्र सौंपकर विचार-विमर्श किया।
निजी स्कूलों की समस्याएं गिनवाईं
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन कनीना के अध्यक्ष जगदेव सिंह यादव ने बताया कि प्रदेश के निजी विद्यालय नयी शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ गुणवत्तापरक शिक्षा के प्रचार व प्रसार पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। लेकिन निजी स्कूल संचालकों के सामने कुछ कठिनाइयां आ रही हैं। जिनका समाधान भी जरूरी है।
उन्होंने शिक्षामंत्री को बताया कि निजी विद्यालयों के सामने विद्यार्थियों को सकूल में लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली स्कूल बसों की एक्सपायर अवधि एनसीआर क्षेत्र में 10 वर्ष से बढ़ाकर 20 वर्ष की जाए। उनके मुताबिक स्कूल बसें सालभर में लगभग 200 दिन ही चल पाती हैं तथा एक स्कूल बस प्रतिदिन अधिकतम 20 से 25 किलोमीटर ही चलती है। जिससे उसकी फिटनेस कंडीशन अच्छी ही रहती है।
महापुरुषों की जयंती पर न करें छुट्टी
प्रधान यादव ने कहा कि प्रदेश में महापुरुषों की जयंती और विशिष्ट दिवसों पर स्कूलों में छुट्टियां न करके शिक्षा विभाग के कैलेंडर में विशेष आयोजन, विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाए। जिससे महापुरूषों के जीवन चरित्र एवं गुणों के बारे में विद्यार्थिों को जागरूक किया जा सके ओर समाज में उनके बताए रास्ते पर चलने की सीख दी जा सके।
हिमाचल का गौरवशाली इतिहास पाठ्यक्रम में हो शामिल : शिक्षामंत्री
Haryana Private School Association
संगठन के संरक्षक जवाहरलाल ने शिक्षा मंत्री से कहा कि शिक्षा नियमावली की धारा 134 ए और चिराग योजना के तहत पढ़ाए जा रहे विद्यार्थियों की फीस प्रतिपूर्ति राशि स्कूलों को तुरंत जारी की जाए।
शिक्षामंत्री ने दिया आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल द्वारा रखी गई समस्याओं पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने निजी विद्यालयों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की सराहना की।
Haryana Private School Association
इस मौके पर संगठन के उपाध्यक्ष चौधरी रणबीर सिंह, पवन तंवर महेंद्रगढ़, एसडी ग्रुप के चेयरमैन जगदेव यादव, सुमेर यादव रेवाडी, सुरेन्द्र चौहान बावल, सुरेंद्र सिवाच, अजय यादव, मनीष कुमार, मुकेश कुमार, धर्मवीर शर्मा, झज्जर से सोमबीर कोडान उपस्थित थे।