For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोहाली के सेक्टर 76 से 80 के अलॉटियों को मिली बड़ी राहत

07:29 AM Jun 13, 2025 IST
मोहाली के सेक्टर 76 से 80 के अलॉटियों को मिली बड़ी राहत
मोहाली में पत्रकारों से बातचीत करते विधायक कुलवंत सिंह।
Advertisement

मोहाली, 12 जून (निस)
स्थानीय विधायक कुलवंत सिंह की लगातार कोशिशों के चलते सेक्टर 76 से 80 के अलॉटियों को बड़ी राहत मिली है। ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) ने इन सेक्टरों के अलॉटियों से मांगी गई एन्हांसमेंट फीस को घटाने पर सहमति जता दी है। यह सहमति विधायक द्वारा गमाडा के मुख्य प्रशासक विशेष सारंगल के साथ हुई बैठक के बाद बनी। आज पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए विधायक कुलवंत सिंह ने बताया कि पहले गमाडा ने इन सेक्टरों के अलॉटियों को 3164 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से एन्हांसमेंट चार्ज जमा करवाने के लिए नोटिस जारी किए थे, जिसे लेकर अलॉटियों ने शुल्क में कटौती की मांग की थी।
कुलवंत सिंह ने बताया कि अब गमाडा ने एन्हांसमेंट शुल्क को घटाकर 839 रुपये प्रति वर्ग गज घटाने का विचार किया है। यह प्रस्ताव मंजूरी के अंतिम चरण में है और इसके लागू होने से सेक्टर 76 से 80 के अलॉटियों को लाखों रुपये की राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिन अलॉटियों ने अभी तक नोटिस के बाद राशि जमा नहीं करवाई है, उनसे कोई पेनल्टी या ब्याज नहीं लिया जाएगा। वहीं, जिन्होंने नोटिस के अनुसार यह राशि पहले ही जमा करवा दी है, उनकी अतिरिक्त राशि को एडजस्ट या रिफंड किया जाएगा। विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि मोहाली के इन सेक्टरों पर पड़े इस आर्थिक बोझ के लिए पूर्व सरकारों और नेताओं की नीतियां जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू, जिन्होंने मोहाली के विधायक के तौर पर 15 वर्षों तक राज किया, ने राजनीतिक लाभ के लिए इन नोटिसों को जानबूझकर नहीं जारी होने दिया, जिसके कारण यह राशि 2008 से 2025 तक तीन गुना बढ़ गई। उन्होंने कहा कि वह हमेशा मोहाली के लोगों के साथ खड़े रहे हैं और यह उनका फर्ज था कि वह अपने हलके के निवासियों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करें। इसी सोच के चलते यह बड़ी राहत संभव हो पाई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement