For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मोहाली पूरब प्रीमियम प्रोजेक्ट के लिए अलाॅटमेंट आज

01:36 PM Jun 30, 2023 IST
मोहाली पूरब प्रीमियम प्रोजेक्ट के लिए अलाॅटमेंट आज
Advertisement

मोहाली, 29 जून (निस)

सेक्टर-88 में पूरब प्रीमियम प्रोजेक्ट में अपार्टमेंट की अलॉटमेंट शुक्रवार को शुरू होगी। इससे एक दिन पहले गमाडा के सीए राजीव गुप्ता ने बृहस्पतिवार को प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आज के दौरे का उद्देश्य यह देखना था कि प्रोजेक्ट में दी गई सुविधाएं पूरी तरह कार्यशील हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर मामूली कमियां ध्यान में आई हैं। इंजीनियरिंग विंग को इन्हें तुरंत दूर करने के लिए कहा गया है।

Advertisement

साइट पर बातचीत करते हुए सीए गमाडा ने इंजीनियरिंग विंग को हिदायत दी कि वह स्वीमिंग पूल को जल्द चालू करने के साथ-साथ पूल के लिए स्वीमिंग कोच व लाइफ गार्ड की तैनाती का काम जल्द खत्म करें। उन्होंने योग इंस्ट्रक्टरों की नियुक्ती की संभावना तलाशने के लिए भी कहा है। प्रोजेक्ट के निरीक्षण करने के बाद सीए गमाडा ने इंजीनियर को बाहरी लोगाें की सुविधा के लिए प्रोजेक्ट में उपयुक्त जगह पर साइनेज लगाने के लिए कहा है। उन्होंने बागवानी डिवीजन को हिदायत दी कि वह हरियाली का लगातार ध्यान रखें।

बता दें कि गमाडा सेक्टर-88 में पूरब प्रीमियम प्रोजेक्ट में 130 अपार्टमेंट टाइप -1, दो सौ अपार्टमेंट टाइप -2 और 220 अपार्टमेंट टाइप-3 की अलाॅटमेंट की स्कीम शुरू कर रहा है। इसमें प्रति यूनिट कीमत क्रमश: 54 लाख रुपये, 80 लाख रुपये व 1.01 करोड़ रुपये है। स्कीम 31 जुलाई को खत्म होगी। सभी अपार्टमेंट तैयार हैं और सफल अलॉटियों को अपार्टमेंट की कुल कीमत का 25 फीसदी भुगतान करने पर ही अपार्टमेंट का कब्जा दिया जाएगा। स्कीम का ब्रॉशर पूडा भवन पर स्थित सिंगल विंडो सर्विस काउंटर के अलावा स्कीम में नामजद बैंकों से 100 रुपये की राशि पर खरीदा जा सकता है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×