मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गृह मंत्रालय को 2 लाख करोड़ से अधिक का आवंटन

07:00 AM Feb 02, 2024 IST

नयी दिल्ली, 1 फरवरी (एजेंसी)
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पेश अंतरिम बजट में गृह मंत्रालय को 2,02,868.70 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है और इसका अधिकांश हिस्सा सीआरपीएफ, बीएसएफ तथा सीआईएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों को जाएगा। अंतरिम बजट में पुलिस को 1,32,345.47 करोड़ रुपये दिए गए हैं, जिसके अंतर्गत अर्धसैनिक बल आते हैं। वहीं, 37,277.74 करोड़ रुपये जम्मू-कश्मीर को दिए गए हैं, जो 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने और राज्य के विभाजन के बाद केंद्र शासित प्रदेश बन गया है। इसमें लद्दाख को 5,958 करोड़, अंडमान निकोबार द्वीप समूह को 5,866.37 करोड़, चंडीगढ़ को 5,862.62 करोड़, पुडुचेरी को 3,269.00 करोड़, दादरा और नगर हवेली और दामन दीव को 2,648.97 करोड़, लक्षद्वीप को 1,490.10 करोड़ और दिल्ली को 1,168.01 रुपये दिए गए हैं। 1,248.91 करोड़ रुपये मंत्रिमंडल के लिए जिसके तहत मंत्रिपरिषद, कैबिनेट सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय आदि आते हैं।

Advertisement

Advertisement