मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘नकारात्मकता’ से बने गठबंधन कभी सफल नहीं हो पाये : मोदी

06:58 AM Jul 19, 2023 IST
नयी दिल्ली में मंगलवार को राजग की बैठक से पहले अन्य दलों के नेताओं का अभिवादन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। -प्रेट्र
Advertisement

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो भी गठबंधन ‘नकारात्मकता’ के साथ बने, वह कभी सफल नहीं हो पाये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का गठन देश में राजनीतिक स्थिरता लाने के लिए हुआ था। राजग के नेताओं की यहां एक बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो ऐसा गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है।’ मोदी ने कहा कि देश में राजनीतिक गठबंधनों की एक लंबी परंपरा रही है, लेकिन जो भी गठबंधन नकारात्मकता के साथ बने वह कभी भी सफल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 90 के दशक में देश में अस्थिरता लाने के लिए गठबंधनों का इस्तेमाल किया तथा कांग्रेस ने सरकारें बनाईं और सरकारें बिगाड़ीं।
उन्होंने कहा कि 1988 में राजग का गठन हुआ था, लेकिन सिर्फ सरकारें बनाना और सत्ता हासिल करना उसका लक्ष्य नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘राजग किसी के विरोध में नहीं बना था, राजग किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था। राजग का गठन देश में स्थिरता लाने के लिए हुआ था।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल ही में राजग के गठन के 25 साल पूरे हुए हैं और ये 25 वर्ष विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं की पूर्ति के रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजग का मतलब राज्यों के विकास के माध्यम से देश का विकास है।

‘राजग में प्रकाश सिंह बादल जैसे नेताओं का भी योगदान’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (राजग) में एन का अर्थ ‘न्यू इंडिया’, डी का अर्थ ‘डेवेलप्ड नेशन’ और ए का अर्थ है ‘लोगों की आकांक्षा’।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल, बालासाहब ठाकरे, अजित सिंह, शरद यादव जैसे नेताओं ने राजग को आकार देने में योगदान दिया। उन्होंने कहा, ‘राजग अटल बिहारी वाजपेयी की विरासत है, लालकृष्ण आडवाणी ने भी इसको आकार देने में अहम भूमिका निभाई और वह हमारा अनवरत मार्गदर्शन कर रहे हैं।’

Advertisement

घटक दलों के नेताओं का स्वागत

चिराग को गले लगाते मोदी।-प्रेट्र

राजग के घटक दलों के नेताओं का बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। 38 दलों के नेता जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, ढोल और नगाड़ों की थाप के बीच फूलों के गुलदस्ते और शॉल के साथ उनका स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अन्य ने नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। मोदी ने लोजपा (राम विलास) नेता चिराग पासवान को गले लगाया। इससे पहले चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री का अभिवादन किया और उनके
पैर छुए।

Advertisement
Tags :
गठबंधननकारात्मकता
Advertisement