गठबंधन करना मजबूरी नहीं था, प्रदेश को देनी थी स्थिर सरकार
रोहतक/झज्जर, 9 जून (निस/हप्र)
भाजपा-जजपा गठबंधन के बीच चल रही बयानबाजी पर शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि फिलहाल दोनों पार्टियों की मंशा साथ चलने की है, लेकिन अगर वह बदल जाए तो मैं कुछ नहीं कह सकता। गठबंधन को लेकर एक और संकेत देते हुए कहा कि जिस दिन दोनों पार्टियों के बीच में खटास हो जाएगी, उस दिन मीडिया के सवाल पूछने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जिला विकास भवन में परिवेदना समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। समिति की बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड के ऋण स्वीकृत करने में विलम्ब की शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को जिले में केसीसी के लम्बित ऋणों के मामलों की सूची आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में कुल 15 शिकायतें रखी गई थी, जिनमें से 12 शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा तीन लम्बित शिकायतों के बारे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई। सीवर की सफाई व अमरूत योजना के तहत बिछाई गई नई सीवरेज लाइन में बरती गई लापरवाही से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के संयुक्त आयुक्त की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में अनियमितता बरतने वाले अधिकारी को चार्जशीट किया जाये तथा ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाये।
वहीं पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गठबंधन गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा करने के बाद हुआ था और दोनों पार्टियों की मजबूरी नहीं थी, बल्कि प्रदेश में एक स्थिर सरकार देनी थी।
इस अवसर पर सांसद अरविंद शर्मा, मेयर मनमोहन गोयल, उपायुक्त अजय कुमार, एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य मौजूद रहे।
वहीं झज्जर में डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी को समर्थन देकर भाजपा ने कोई अहसान नहीं किया है बदले में उसे मंंत्रिमंडल मेें स्थान भी मिला है। वे जिले के बेरी विस के गांव दुजाना में एक कार्यक्रम को सम्बोधित करने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।