एलायंस स्कूल ने बांटे जूट बैग
07:16 AM Feb 15, 2025 IST
जूट के थैले बांट कर ‘प्लास्टिक हटाओ’ मुहिम की शुरुआत करते एसएचओ सिटी बलविंदर सिंह। साथ में हैं स्कूल प्रिंसिपल नलिनी गर्ग।-निस
Advertisement
राजपुरा (निस)
Advertisement
एलायंस इंटरनेशनल स्कूल की ओर से ‘प्लास्टिक हटाओ, अर्थ बचाओ’ को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय जूट बैग वितरण ड्राइव का आयोजन किया गया। मुख्य बाजारों में जूट बैग वितरण करने का मुख्य लक्ष्य प्लास्टिक कचरे के पर्यावरणीय खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना रहा। एसएचओ सिटी बलविंदर सिंह ने जागरूकता अभियान की शुरुआत की और लोगों को पर्यावरण पर प्लास्टिक कचरे के हानिकारक परिणामों के बारे में बताया। एलायंस इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल नलिनी गर्ग ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। ड्राइव के दौरान, छात्रों और कर्मचारियों ने स्थानीय दुकानदारों और निवासियों को जूट बैग वितरित किये।
Advertisement
Advertisement