मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अलायंस क्लब ने सेवली विद्यालय में विद्यार्थियों को बांटे चश्मे

06:52 AM Aug 14, 2024 IST
होडल में मंगलवार को विद्यार्थियों को चश्मे वितरित करते अलायंस क्लब के सदस्य। -निस

होडल, 13 अगस्त (निस)
अलायंस क्लब होडल द्वारा आज सेवली गांव में विधार्थियों को चश्मों का वितरण किया गया। अलायंस क्लब प्रधान सुनील मित्तल की अध्यक्षता में अलायंस क्लब सदस्यों कैलाश गर्ग, राजेश गर्ग, रघुनंदन गर्ग, बलराम बंसल द्वारा छात्र व छात्राओं को इन चश्मों का वितरण किया गया।
क्लब प्रधान सुनील मित्तल ने बताया कि अलायंस क्लब होडल द्वारा पिछले दिनों सीनियर सेकेंडरी विद्यालय सेवली में विद्यार्थियों की मुफ्त आंखों की जांच शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें मां फूलवती अस्पताल होडल के डॉ. प्रवीण गर्ग द्वारा लगभग 300 छात्र-छात्राओं की आंखों की जांच की गई थी। अलायंस क्लब होडल द्वारा इनके चश्मे बनवाकर आज उनका वितरण किया गया है। विद्यालय के विद्यार्थियों को चश्मों का वितरण करने पर प्रिंसिपल श्याम सुंदर सैनी द्वारा अलायंस क्लब के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement