मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुना के तटबंधों पर लाइनिंग के काम में घटिया क्वालिटी की ईंटें इस्तेमाल करने का आरोप

07:13 AM Jun 13, 2025 IST

पानीपत 12 जून (हप्र)
गांव पत्थरगढ़ में बाढ़ बचाओ प्रबंधन के तहत यमुना के तटबंधों की मजबूती के लिये करीब डेढ़ करोड़ रुपये से पौने 2 किमी के तटबंध पर लाइनिंग का काम चल रहा है। ठेकेदार द्वारा पहले मिट्टी को समतल करके रेत, बजरी व सीमेंट और उसके ऊपर 2 लेयर ईंटों की लगाई जा रही है। इसमें करीब 15 लाख ईंटें लगने का अनुमान है। वहीं पत्थरगढ के सरपंच के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने तटबंध पर लगाई जा रही ईंटों की क्वालिटी को लेकर रोष जताया। सरपंच सालिम अहमद व ग्रामीण कौसर, श्मशाद, महबूब, आयुब, नवाब, कुर्बान व साजिद ने बताया कि ठेकेदार यूपी की ईंटों का इस्तेमाल कर रहा है। यूपी की ईंटें पानीपत की ईंटों के मुकाबले निम्न क्वालिटी की हैं। ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है, लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। सरपंच व ग्रामीणों ने कहा कि इसको लेकर वे समालखा विधायक मनमोहन भड़ाना समेत उच्च अधिकारियों से मिलकर अच्छी क्वालिटी की ईंटें लगाने की मांग करेंगे।

Advertisement

सिंचाई विभाग के एसडीओ व जेई ने किया निरीक्षण

सिंचाई विभाग के एसडीओ सतीश कुमार व जेई मोहित कुमार ने ईंटों की क्वालिटी की जांच करके कहा कि प्रथम दृष्टि में अच्छी क्वालिटी की ईंटें लगाई जा रही है। तटबंध को मजबूत करने को लेकर गुणवता से कोई समझौता नहीं होगा। सरकार व विभाग के नियमानुसार अच्छी से अच्छी क्वालिटी के मेटीरियल का प्रयोग किया जाएगा। एसडीओ ने बताया कि एक जेई व चार बेलदारों की टीम यहां मौके पर रहती है। जेई ने बताया कि जरूरत पड़ेगी तो ईंटों को लैब में टेस्ट भी करवाया जाएगा। वहीं ठेकेदार के मुंशी संजय ने कहा कि ईंटों को लेकर लगाये जा रहे आरोप निराधार है। सरकार व विभाग की गाइडलाइन अनुसार ही काम किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement