मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिया के निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का आरोप

06:04 AM Dec 31, 2024 IST

अम्बाला, 30 दिसंबर (हप्र)
भाजपा नेता कपिल विज ने बीडी फ्लोर मिल के पास हरिनगर में निर्माणाधीन पुलिया का औचक निरीक्षण किया। कपिल विज को शिकायतें मिल रही थी कि पुलिया के निर्माण में कोताही बरती जा रही है और निर्धारित मानकों की अवहेलना की जा रही है। इसी के चलते वे तुरन्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि पुलिया के निर्माण में जंग लगा सरिया प्रयोग किया गया है। वहां उन्होंने तुरंत अम्बाला के डीएमसी सचिन गुप्ता को फोन पर पुलिया के निर्माण की कमियां बताई और संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री अनिल विज ने अपना पूरा जीवन अम्बाला छावनी के विकास के लिए समर्पित कर दिया है और विकास में घटिया सामग्री या कोताही को हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जाएगा। अम्बाला छावनी के नागरिकों को हम उच्चकोटि के विकास कार्य समर्पित करेंगे। उन्होंने तुरंत प्रभाव से उच्च गुणवत्ता का और मोटा सरिया लगाने को कहा। सचिन गुप्ता ने उन्हें तुरंत कपिल विज को पूरा आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर महेशनगर के महामंत्री शाम सुंदर अरोड़ा, विजय कुमार बबलू, आशीष सभरवाल, राम रत्न, सुखबीर, दीपक मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement