मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रेवाड़ी नगर परिषद में घोटाले के आरोपों की होगी जांच

09:07 AM Feb 27, 2024 IST
शहरी निकाय मंत्री कमल गुप्ता।

चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)
रेवाड़ी नगर परिषद में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव ने सोमवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सरकार को घेरा। उन्होंने नगर परिषद के कई मामलों को सदन में उठाते हुए उनमें व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार होने के आरोप लगाए।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि जितने भी आरोप लगे हैं, सरकार उन सभी की जांच करवाएगी। चिरंजीव राव ने रेवाड़ी नगर परिषद में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सरकार से रिपोर्ट मांगी थी। जवाब में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एक अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की है। इससे नाराज चिरंजीव ने कहा पिछले आठ वर्षों के दौरान नगर परिषद में कई घोटाले हुए हैं। सभी मामलों को दबाया जा रहा है। सेक्टर-3 और 4 की सड़क का निर्माण तीन माह पहले हुआ था और अब सड़क टूट भी गई है। इसमें भ्रष्टाचार हुआ है।
लावारिस कुत्तों की नसबंदी के नाम पर 49 लाख रुपये का बजट तय किया गया। इसमें भी घोटाला किया गया। उन्होंने कहा कि आठ माह पूर्व नगर परिषद का डम्पर चोरी हो गया। वाहनों के इंश्योरेंस के लिए हर साल बजट पास होता है, डम्पर का इंश्योरेंस करवाया गया था तो फिर अभी तक उसका क्लेम लेकर नया क्यों नहीं लिया गया। इससे भी बड़ी बात यह है कि चोरी हुए डम्पर की रजिस्टर में एंट्री होती रही। रेवाड़ी की ब्रास मार्केट और हिंदू कॉलेज में बिना नक्शा पास किए नौ दुकानों के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ है।

Advertisement

Advertisement