मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

वेतन न देने की आड़ में मजदूरों को निकालने के आरोपों काे बताया बेबुनियाद

07:37 AM Dec 18, 2024 IST

रामपुर बुशहर,17 दिसंबर (हप्र)
एसजेवीएनएल के नाथपा-झाकड़ी जल विद्युत स्टेशन (1500 मेगावाट) झाकड़ी प्रबंधन ने वेतन न मिलने पर मजदूरों द्वारा प्रदर्शन करने व इसकी आड़ में उन्हें नौकरी से निकालने के आरोपों काे बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ठेकेदार द्वारा दिए गए रिकार्ड के अनुसार समस्त कर्मियों को उनके वेतन का भुगतान समय पर किया जा चुका है। परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि एनजेएचपीएस में ठेकेदार केे माध्यम से कार्यरत कांट्रेक्ट कर्मियों के अक्तूबर माह के वेतन का भुगतान उसी माह उनके निजी खाते में किया जा चुका था, केवल कुछ संविदा कर्मियों का 7 दिन का वेतन ही शेष बचा था। इस प्रकार मजदूरों का केवल नवंबर माह का ही वेतन बकाया था। उन्होंने बताया कि चूंकि इस बार नए ठेकेदार को कार्य अवार्ड हुआ है और ठेकेदार नया और नई जगह से आया था, बाबजूद एनजेएचपीएस झाकड़ी द्वारा लगातार उक्त ठेकेदार से सम्पर्क जारी रखा गया, क्योंकि प्रबंधन संविदा-कर्मियों के प्रति संजीदा है। ठेकेदार के वक्तव्य के अनुसार इस दौरान वेतन भुगतान में थोड़ी देरी की मुख्य वजह कार्यक्षेत्र में कांट्रेक्ट वर्करों के खाता संबंधी दस्तावेजों की सत्यापन प्रक्रिया रही है। इस संबंध में परियोजना द्वारा बैंक से सम्पर्क साधने पर पता चला कि कुछ तकनीकी समस्याओं की वजह से कुछ संविदा-कर्मियों के खाते में उनका वेतन क्रेडिट नहीं हो पाया है।

Advertisement

Advertisement