For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

युवाओं को नौकरी के नाम पर धोखा देने के आरोप बेबुनियाद : कर्मवीर सैनी

11:48 AM Jun 02, 2024 IST
युवाओं को नौकरी के नाम पर धोखा देने के आरोप बेबुनियाद   कर्मवीर सैनी
Advertisement

जींद (जुलाना), 1 जून (हप्र)
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व कॉन्फेड के चेयरमैन कर्मवीर सैनी ने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश के बाद भ्रामक प्रचार व युवाओं को धोखा देने के जो आरोप विपक्ष व भर्ती रोको गैंग द्वारा लगाए जा रहे हैं, वे सभी बेबुनियाद हैं। प्रदेश में भर्तियों पर इसका कोई असर नहीं होगा। जिन कर्मचारियों ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है, वे अपनी नौकरी करते रहेंगे। कर्मवीर सैनी ने शनिवार को जींद में कहा कि विपक्ष व भर्ती रोको गैंग हमेशा ही युवाओं की नौकरी छीनने का प्रयास करता रहा है, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी का मकसद अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार देना है और यह लगातार जारी रहेगा। इसमें विपक्ष व भर्ती रोको गैंग कितना भी अड़ंगा लगा ले, भर्तियां रुकने वाली नहीं हैं। जिन युवाओं ने नौकरी ज्वाइन कर ली है, वे लगातार नौकरी करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जो आदेश आए हैं, उनपर भी अमल किया जा रहा है। युवाओं को किसी भी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है। सैनी ने कहा कि अदालत में भर्तियों का मामला विचाराधीन है, इसलिए सभी भर्तियां उनके अनुसार ही नियमों व कानूनों को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। प्रदेश में पिछले दस साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि योग्य उम्मीदवारों को ही नौकरियां मिल रही हैं। उनको किसी भी मंत्री या अधिकारी के पास सिफारिश या पैसे लेकर जाने की जरूरत नहीं पड़ी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो नौकरियां बिना खर्ची व पर्ची के दी हैं, उनके नक्शेकदम पर ही मुख्यमंत्री नायब सैनी चल रहे हैं। प्रदेश में योग्य युवाओं को जो मान-सम्मान अब मिल रहा है, उससे विपक्षी लोग बौखला गए हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×