For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

डबुआ थाने में वकील और पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप

10:09 AM Nov 27, 2024 IST
डबुआ थाने में वकील और पुलिसकर्मी पर मारपीट का आरोप
Advertisement

फरीदाबाद, 26 नवंबर (हप्र)
थाना डबुआ में एक युवक ने पुलिसकर्मी और वकील पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। थाने में झगड़े का फैसला करने के लिए आए एक पक्ष पर दूसरे पक्ष की तरफ से आए वकीलों और एक पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिए। बीच-बचाव करने आये एक पुलिस कर्मी पर भी आरोपी वकील और पुलिस वाले ने कथित तौर पर हाथ उठाया। वहीं इस मामले में थाना के एसएचओ ने ऐसी घटना से साफ इनकार कर दिया।पीड़ित देवेश का आरोप है कि वह थाने के बाहर फोन पर बात कर रहा था कि तभी दूसरे पक्ष की तरफ से आए कुछ युवकों ने उस पर लात-घूंसे और थप्पड़ मारने शुरु कर दिये। उसने बताया कि आरोपी उसे थाने में ले गए, इसके बाद दूसरे पक्ष की ओर से बाहर से आए एक पुलिसकर्मी ने भी हाथ उठाया। उसने बताया कि आरोपी पुलिसकर्मी वर्दी में था। जब थाने के पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए आया तो उस पुलिसकर्मी ने थाने के पुलिसकर्मी पर भी थप्पड़ जड़ दिए।

Advertisement

यह था मामला

पीड़ित देवेश के मुताबिक डबुआ इलाके में स्थित कपड़ा कॉलोनी में उनके पड़ोसी नितिन की मां से किराएदार पड़ोसी महिला ने झगड़ा किया। इसी को लेकर आज वह नितिन की तरफ से थाने में दूसरे पक्ष से फैसला करने के लिए आए थे। तभी उनके साथ मारपीट कर दी गई। देवेश और उसके साथ आए अन्य लोगों ने इस घटना के बाद कहा कि जब थाने में ही पीड़ित के ऊपर हमला किया जा रहा है और पुलिस कर्मियों को पीटा जा रहा है, तो उनकी और आम लोगों की सुरक्षा कौन करेगा।

थाना प्रभारी ने झगड़े से किया इनकार

इस मामले में थाना डबुआ के प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि थाने में दोनों पार्टियों झगड़े के फैसले को लेकर के आयी थीं, लेकिन थाने में उन्होंने किसी भी प्रकार के मारपीट और झगड़े से साफ इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि यदि दोनों पार्टियों का फैसला नहीं होता है, तो जो भी उचित कानूनी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement