मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

राम मंदिर पर ‘बाबरी ताला’ लगाने का आरोप ‘सरासर झूठ’ : प्रियंका

07:03 AM May 10, 2024 IST
रायबरेली में बृहस्पतिवार को एक चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी का स्वागत करते कार्यकर्ता। -प्रेट्र
Advertisement

रायबरेली, 9 मई (एजेंसी)
कांग्रेस के सत्ता में आने पर अयोध्या के राम मंदिर में ‘बाबरी ताला’ लगा दिये जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोप को ‘सरासर झूठ’ करार देते हुए पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी कई बार कह चुकी है कि वह अदालत के फैसले का सम्मान करती है। रायबरेली में अपने भाई एवं कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी के पक्ष में प्रचार कर रही प्रियंका ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में ‘बाबरी ताले’ को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा लगाये गये आरोप के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘यह सरासर झूठ है। कांग्रेस पार्टी ने कई बार कहा है कि वह (राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में) अदालत के फैसले का सम्मान करेगी। हमने (अतीत में) ऐसा किया है और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे।’
प्रियंका ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल-मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘असदुद्दीन ओवैसी जी सीधे तौर पर भाजपा के साथ काम कर रहे हैं...तेलंगाना के चुनाव में यह बात बहुत स्पष्ट हो गई है।’ उन्होंने भाजपा नेताओं पर महिलाओं के पक्ष में नहीं खड़े होने का आरोप लगाते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों का संदर्भ दिया। कांग्रेस के चुनाव घोषणापत्र को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणियों पर प्रियंका ने कहा, ‘उन्हें मेरी सलाह है। हालांकि वह प्रधानमंत्री हैं, मुझसे बड़े हैं...लेकिन मेरी सलाह है कि उन्हें पहले (कांग्रेस का) घोषणापत्र पढ़ना चाहिए और फिर उस पर टिप्पणी करनी चाहिए।’
मुकाबला विकास के लिए वोट और ‘जिहाद के लिए वोट’ में : शाह
हैदराबाद (एजेंसी) : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2024 का चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेन्द्र मोदी है और इनमें मुकाबला विकास के लिए वोट और ‘जिहाद के लिए वोट’ के बीच है। तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘भारतीय गारंटी’ और राहुल गांधी की ‘चीनी गारंटी’ के बीच हैं। कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) को ‘तुष्टीकरण की तिकड़ी’ बताते हुए शाह ने कहा कि ये दल राम नवमी जुलूस नहीं निकालने देते और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध भी करते हैं। उन्होंने कहा, ‘ ये लोग सीएए का विरोध करते हैं। ये लोग तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं।’
माकपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं में नोकझोंक
कोलकाता : कोलकाता में नामांकन दाखिल करने से पहले निकाली गई रैली के दौरान मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई। यह घटना उस वक्त हुई जब तृणमूल की एक उम्मीदवार और वाम मोर्चा के पांच उम्मीदवार नामांकन दाखिल करने के लिए अलीपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दोनों दलों के समर्थकों के बीच तीखी बहस और नारेबाजी हुई, लेकिन वहां बड़ी संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले
को संभालते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement