मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पेपर देने राजस्थान गई प्रत्याशी से दुर्व्यवहार का आरोप, भूपेंद्र हुड्डा को सौंपा ज्ञापन

07:31 AM Jul 05, 2024 IST
अम्बाला शहर का प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ज्ञापन सौंपते हुए। -हप्र

अम्बाला शहर, 4 जुलाई (हप्र)
अम्बाला की सिख संगत के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से चंडीगढ़ में उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें अम्बाला की सिख प्रत्याशी लखविंदर कौर के साथ हुए अन्याय का जिक्र किया गया। इस संबंध में अकाली नेता चरणजीत सिंह टक्कर ने बताया कि अम्बाला की बेटी लखविंदर कौर जो अमृतधारी है, राजस्थान के जोधपुर में 23 जून को ज्यूडिशियरी की परीक्षा देने गई थी। वहां के स्टाफ द्वारा उसके ककार- कड़ा व किरपाण आदि उतरवा दिए गए, जो सिख रहत मर्यादा के खिलाफ है। इस मामले को लेकर वे आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मिले और एक ज्ञापन देकर मामला विधानसभा में उठाने की अपील की ताकि लखविंदर कौर को इंसाफ और दोषियों को सजा मिल सके। इस प्रतिनिधिमंडल में जत्थेदार सुरिंदर सिंह, रविंद्र सिंह सोनू, भूपिंदर सिंह तुर्का, हरप्रीत सिंह भाटिया, हरप्रीत सिंह किंग व अमीषा चावला मौजूद थीं।

Advertisement

Advertisement