मंडी में तय रकम से अधिक की रसीद काटने का आरोप, रेहड़ी फड़ी वालों में रोष
राजपुरा, 2 अप्रैल (निस)
थोक सब्जी मंडी में रेहड़ी फड़ी वालों की तय रकम से अधिक रसीद काटे जाने की खबर सामने आने पर रेहड़ी फड़ी वालों में रोष पाया जा रहा है, जबकि मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी ने बताया कि ठेकेदार को शर्तों के मुताबिक तय रकम की रसीद काटने का आदेश दिया गया है। रेहड़ी फड़ी वालों ने सरकार से मांग की है कि तय शर्तों पर ही रसीद काटना यकीनी बनाया जाए।
मिली जानकारी के अनुसार थोक सब्जी मंडी में रेहड़ी, फड़ी लगाने वालों के अलावा सब्जी और फल को लेकर आने जाने वाले वाहनों की रसीद काटी जाती है। रसीद काटने के लिए हर साल ठेका दिया जाता है। बताया जाता है कि तिपहिया वाहन (मैन ऑपरेटड) की फीस 15 रुपये, तिपहिया वाहन मोटर आॅपरेटेड 20 रुपये, कार, जीप 25 रुपये, रेहड़ा 20 रुपये, टेंपो 50 रुपये, ट्रैक्टर ट्राली कमर्शियल 60 रुपये सहित अन्य वाहनों के अलग अलग रेट तय हैं। सूत्रों के अनुसार एक अप्रैल से नए ठेकेदार ने रसीद काटने का चार्ज संभाल लिया है, लेकिन थोक सब्जी मंडी में रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को उस समय हैरानी हुई जब ठेकेदार ने तय रेट से अधिक की रसीद काटनी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार तिपहिया वाहन की 15 रुपए वाली रसीद के 25 रुपये, रेहड़ी वालों की 50 रुपये वाली रसीद के 80 रुपये के अलावा 100 रुपये वाली फड़ी वाली रसीद के 130 रुपये वसूलने शुरू कर दिए गये। इस तरह बाकी वाहनों के मनमाने रेट वसूलने की खबरें हैं। इतना ही नही थोक सब्जी मंडी में काम करने वालों ने इसका मौखिक तौर पर विरोध भी किया लेकिन उनकी कोई भी सुनने को तैयार नही हुआ।
इस संबंध में फोन से संपर्क करने पर मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी नरिंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदार को आदेश दिया गया है कि तय शर्तों के अनुसार ही रसीद काटी जाए।