मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गांव ढाणीमाहु में अल्पसंख्यकों के घर जलाने का आरोप, जांच की मांग

01:43 AM Jul 08, 2025 IST
ग्राम पंचायत ढ़ांणीमाहु के लोग पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करने जाते हुए। -हप्र

भिवानी, 7 जुलाई (हप्र) : भिवानी जिला के गांव ढांणीमाहु में रविवार को दो अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में कथित आगजनी की घटना मामले में भिवानी पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक निवास पर पहुंचे। उन्होंने मांग की कि इस आगजनी के मामले में, जिन गांव के युवाओं को पुलिस गिरफ्तार कर रही है, वह निर्दोष है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में वास्तविक अपराधियों को पकड़ने का कार्य करें, उसमें ग्राम पंचायत भी पूर्णतया: सहयोग देगी।

Advertisement

गांव ढांणीमाहु के ग्रामीण पहुंचे एसपी के पास

इस बारे में गांव के सरपंच रणबीर ने बताया कि वे गांव में भाईचारा खराब न हो, इसको लेकर प्रयास कर रहे है। इसी के चलते ग्राम पंचायत ढांणीमाहु आज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंची है। क्योंकि जिस अल्पसंख्यक समुदाय हुसैन के घर में कल 15 से 20 अज्ञात लोगों ने आगजनी की थी, इस मामले में गांव के निर्दोष युवाओं को पकड़ा गया है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से हुसैन व आसिम की यह शिकायत भी की कि आगजनी के बाद उन्होंने फोन पर उन्हें (सरपंच) व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है तथा गांव को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही है। इस मामले में भी पुलिस कार्रवाई करें।

दो परिवारों के बीच तनाव के बाद भड़का विवाद

ग्रामीण धर्मपाल ने बताया कि गांव ढ़ाणीमाहु के निवासी हुसैन ने गांव की ही रिश्ते में भांजी लगने वाली राजस्थान निवासी एक युवती से शादी कर ली, जो हुसैन के समुदाय से संबंध नहीं रखती। इस बात को लेकर गांव में तनाव था। उन्होंने कहा कि इसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने हुसैन के घर में आग लगा दी।
इस मामले में डीएसपी दिलीप सिंह व एसएचओ महाबीर सिंह ने बताया कि फिलहाल गांव में शांति का माहौल है तथा आगजनी के मामले में एफआईआर दर्ज कर दी है। उनहोंने कहा कि सरपंच को धमकी दिए जाने के मामले में जांच में जुट गई है तथा जैसे ही जांच पूरी होगी, कानून संवत कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

अल्पसंख्यकों के हितों पर कुठाराघात कर रही भाजपा सरकार : अकरम खान

 

Advertisement
Tags :
village Dhanimahuगांव ढाणीमाहु