For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Allahbadia Controversy : 'डरा हुआ हूं, भाग नहीं रहा'...रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगते हुए शेयर की पोस्ट

10:14 PM Feb 15, 2025 IST
allahbadia controversy    डरा हुआ हूं  भाग नहीं रहा    रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगते हुए शेयर की पोस्ट
Advertisement

नई दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा)

Advertisement

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता पर अपनी टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी, लेकिन कहा कि वह डरा हुआ है क्योंकि उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इलाहाबादिया समय रैना के कॉमेडी शो ‘‘इंडियाज गॉट लेटेंट'' में माता-पिता और सेक्स पर अपनी टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गया।

विभिन्न सोशल मीडिया मंच पर इलाहाबादिया के 1.6 करोड़ फॉलोअर हैं। विवाद बढ़ने के साथ इलाहाबादिया और शो से जुड़े लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। इलाहाबादिया ने अपनी टिप्पणियों के लिए पहले भी माफी मांगी थी। शनिवार को इलाहाबादिया ने ‘एक्स' पर एक और माफीनामा जारी किया और कहा कि वह और उसकी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।

Advertisement

इलाहाबादिया ने कहा कि मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं। लोग मुझे जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं।

मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए। मैं डरा हुआ महसूस कर रहा हूं और मुझे नहीं पता कि क्या करना है। मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। रैना ने यूट्यूब से शो के सभी 18 एपिसोड हटा दिए हैं और कहा है कि वह अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement