मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सभी कार्यकर्ता मिलजुल कर पार्टी को करेंगे मजबूत: सिहाग

08:00 AM Jun 04, 2025 IST
पंचकूला में मंगलवार को जजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग। -हप्र

पंचकूला, 3 जून (हप्र)
जननायक जनता पार्टी की ओर से पंचकूला विधानसभा हल्का के लिए सोहन लाल गुजर, कालका हल्के के लिए पार्षद मयंक लाम्बा को प्रधान पद की जिम्मेवारी दी गई है और बलवंत राणा को कालका हल्के का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इससे पहले पार्टी द्वारा सुरेश पाठक को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। मंगलवार को पंचकूला सेक्टर एक पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम में जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग की अगुआई में इन सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जजपा जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पूरी लगन व मेहनत से पंचकूला में पार्टी को मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगे। इस अवसर पर जजपा जिला अध्यक्ष सिहाग ने दोहराया कि पार्टी पहले की तरह शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों की तकलीफों, समस्याओं एवं आम पब्लिक से जुड़े मुद्दों को प्रशासन तथा हरियाणा सरकार के समक्ष पूरे जोर शोर से उठायेगी तथा उनका समाधान करवाने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी की वरिष्ठ नेमा किरण पूनिया, धर्मवीर सिहाग, पार्षद राजेश निषाद, पार्षद अरविंद जाखड़, वरिष्ठ नेता केसी भारद्वाज, ईश्वर सिंहमार, सुरिन्दर चड्डा, दीपक चौधरी, हनी सिंह, सतबीर धनखड़, विवेक सांगा, महाबीर जांगिड़, गुरुदेवसिंह, रणधीर पवार, जयकरण सरोहा, धर्मपाल सांगवान, विजय कुमार, मनीष पार्थ, विजय पांचाल, सुखविंदर सिंह, हीरामन वर्मा, जयपाल सिंह,ओमप्रकाश व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement