मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘खाटू वाले बाबा की कृपा से बनते हैं सब काम’

10:53 AM Jun 10, 2024 IST
जींद में श्री खाटू श्याम महोत्सव एवं जागरण में उमड़े श्रद्धालु। -हप्र

जींद, 9 जून (हप्र)
पटियाला चौक स्थित जागरण ग्राऊंड में श्री श्याम मिलन सेवा समिति ने तीसरा श्रीश्याम महोत्सव का आयोजन किया।  जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के समक्ष मत्था टेका और मन्नतें मांगी। इस दौरान श्याम बाबा का दरबार फूलों से सजाया गया। श्याम महोत्सव में हिसार से भजन गायक अभिन ऐरन, पटियाला से भजन गायक विशाल शैली व ग्वालियर से भजन प्रवाहिका रजनी शर्मा ने श्याम प्रभू खाटू वाले के भजनों की एक से बढ़ कर एक सुंदर प्रस्तुति देकर सबको झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री श्याम महोत्सव में कलाकारों ने खाटू वाले बाबा कमाल हो गया, बंदा तेरा मालामाल हो गया, खाटू वाले बाबा की कृपा से बनते हैं सब काम, खाटू वाले बाबा करते हैं सबसे प्यार, खाटू की महिमा है न्यारी, बजाओ श्याम नाम की ताली, बाबा तेरे धाम की माटी म्हारे रास आ गई भजन सुना कर श्याम भक्तों को झूमने पर मजबूर किया। इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान, फल, मेवों व दूध का भोग अर्पित किया गया। श्री श्याम महोत्सव में आए श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसका विशेष प्रबंध किया गया था। श्री श्याम मिलन सेवा समिति सदस्य जोनी, प्रमोद अतुल गुंबर, रिंकू ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रसाद, कढ़ी चावल का प्रसाद व लड्डू वितरित किए गए।
समिति के सदस्य जोनी ने बताया कि समिति द्वारा हर वर्ष श्री श्याम जागरण का आयोजन किया जाता है और इस बार उनका यह तीसरा जागरण था। जागरण में जींद के भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने भी शिरकत की।

Advertisement

Advertisement