For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी नहरों में टेल तक पहुंचाया जाएगा पूरा पानी : श्रुति चौधरी

07:32 AM Nov 26, 2024 IST
सभी नहरों में टेल तक पहुंचाया जाएगा पूरा पानी   श्रुति चौधरी
तोशाम के एक गांव में लोगों की समस्याएं सुनती मंत्री श्रुति चौधरी। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 25 नवंबर (हप्र)
प्रदेश की महिला, बाल विकास, सिंचाई एवं जलसंसाधन मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि किसान व गरीबों को बिना भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सभी क्षेत्रों का बराबर विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी नहरों में उनके हिस्से का टेल तक पूरा पानी पहुंचाया जाएगा। किसान को सिंचाई के लिए नहरी पानी व खाद, बीज की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। जिन नहरों व पंप हाउस हाउसों में मरम्मत की जरूरत है, उनका पुनर्निमाण करवाया जाएगा। इसके लिए ग्रांट की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि भाजपा द्वारा चलाए गए सदस्यता अभियान में भाजपा की अधिक से अधिक सदस्यता ग्रहण करवाएं, जिससे तोशाम क्षेत्र पूरे प्रदेश में भाजपा की सदस्यता अभियान में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचे। श्रुति सोमवार को तोशाम, सरल तथा भेरा गांव में लोगों की समस्याएं सुनी रही थीं।
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है, उनमें अतिरिक्त टैंक बनवाकर जलघर का विस्तार किया जाएगा। स्वच्छ पेयजल के लिए जरूरतमंद गांवों व मोहल्लों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिन गांवों में आंगनवाड़ी केंद्रों व मरम्मत की आवश्यकता है, उन गावों में आंगनवाड़ी केंंद्रों का निर्माण करवाया जाएगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने व सशक्त करने के लिए विभाग द्वारा अनेक योजनाएं लागू की जाएंगी। स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा दिया जाएगा। उनकी आजीविका व आय बढ़ाने के लिए नयी योजनाएं लागू की जाएंगी।
श्रुति ने जिला सिरसा के गांव मोडियाखेड़ा, जोबरजा, बकरियांवाली तथा गुड़िया खेड़ा से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement