अंडरपास पर सभी वाहनों की आवाजाही शुरू
जीरकपुर, 11 मार्च (हप्र)
हैवी ट्रैफिक के लिए डिजाइन किए मुबारिकपुर- भांखरपुर रेलवे अंडरपास की रिस्ट्रक्चरिंग का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंगलवार को इसे पूरी तरह से ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया । करीब एक करोड़ 66 लाख रुपए के इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने मंलवार को अपनी टीम के साथ किया। उन्होंने कहा कि रेलवे अंडरपास को जबरदस्त मजबूती देने के बाद उसे आवाजाही के लिए खोल देने से लोगों को भारी राहत मिलेगी। उन्हें अब 5 से 8 किमी का अतिरिक्त सफर तय नहीं करना पड़ेगा।
हलका विधायक रंधावा ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर के साथ पैदल चलकर रिस्ट्रक्चर हुए अंडरपास का खुद मुआयना किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवान मान द्वारा शुरू कराए गए इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही ओवरलोड गुजरने वाले टिप्पर चालकों को चेतावनी दी है कि वह दस्तावेजों में पास लोड अनुरूप ही अंडरपास से गुजरें अन्यथा उनके ओवरलोडिंग के चालान काट उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। इस अंडरपास को ओवरलोड ट्रक ट्रालों की वजह से किसी भी तरह का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पिछले साल 6 फरवरी को भांखरपुर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सीएम ने 1.66 करोड़ से काम शुरू करने का ऐलान किया था। जब तक यह फंड जारी हुआ, लोकसभा चुनावी कोड लग गया। बाद में यह फंड मंजूर हुआ और सात महीने बाद 21 अगस्त को एमएलए कुलजीत रंधावा ने यह काम शुरू कराया था।