मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीबीएन के सभी टोल 10 दिन के लिए बंद हों : उद्योग संघ

07:12 AM Jul 15, 2023 IST

बीबीएन, 14 जुलाई (निस)
बीबीएन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने इंडस्ट्रियल एरिया व साथ लगते हरियाणा-पंजाब में अधिकांश सड़कें बंद होने के चलते लगातार बढ़ रहे जाम से निजात दिलाने के लिये 10 दिन सभी टोल बंद रखने की मांग की है। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में अधिकांश उद्योग प्रमुख व औद्योगिक कर्मचारी-अधिकारी चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली से आते हैं। नेशनल हाईवे बद्दी व लक्कड़ पुल पर अभी वन वे चला रहा है और उद्यमियों को बीबीएन पहुंचना बहुत मुश्किल हो रहा है।
बीबीएन उद्योग संघ के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व महासचिव यशवंत सिंह गुलेरिया, संरक्षक राजेंद्र गुलेरिया व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुराग पुरी प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि बीबीएन के अंतर्गत आने वाले समस्त टोल बैरियर 10 दिन के लिए बंद कर दिए जायें क्योंकि इन बैरियर से घंटों जाम लगा रहता है। बीबीएन में प्रमुख तौर पर बद्दी बरोटीवाला, ढेरोवाल बैरियर आते हैं। एसोसिएशन कार्यकारिणी सदस्य अशोक राणा ने कहा कि चूंकि नालागढ़ प्रशासन ने बद्दी व झाड़माजरी पुल वन-वे कर रखे हैं और जैसे-तैसे कर्मचारी यहां पहुंचते हैं लेकिन फिर टोल की वजह से जाम में फंस जाते हैं।
भारी वाहनों के लिए खुला बद्दी-बरोटीवाला लक्कड़ पुल
लंबे इंतजार के बाद बद्दी-बरोटीवाला को जोड़ने वाले लक्कड़ डिपो पुल को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पहले इस पुल पर सिर्फ हल्के वाहन ही चल रहे थे और बड़े वाहनों को आवाजाही की मनाही थी। लक्कड़ डिपो नए पुल की रिटेनिंग वाल में आंशिक रुप से क्षति पहुंची जिस कारण ट्रैफिक वन-वे कर दिया गया था लेकिन बड़े वाहनों पर पाबंदी थी। इसका बीबीएन सहित उद्यमियों ने विरोध किया। उद्योग बंद करने पड़े क्योंकि न तो कच्चा माल मिल रहा था और न ही तैयार माल बाहर जा पा रहा था। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ मुनीष ठाकुर और उनके जेई ने उफनती बाल्द नदी में जेसीबी उतार दी ताकि पुल की मरम्मत हो सके। इसके बाद जैसे-तैसे प्रशासन से हरी झंडी मिलते ही लक्कड़ डिपो पुल को भारी वाहनों के लिए खोल दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Tags :
उद्योग,बीबीएन