For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

संसद में पारित तीनों नए कानून सम्पूर्ण भारतीय : बिप्लब देब

08:49 AM Dec 28, 2023 IST
संसद में पारित तीनों नए कानून सम्पूर्ण भारतीय   बिप्लब देब
सोहना में बुधवार को पन्ना प्रमुख सम्मेलन में प्रदेश प्रभारी बिप्लब कुमार देब और अन्य नेताओं का स्वागत करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 27 दिसंबर (हप्र)
सोहना में बुधवार को आयोजित भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रभारी बिप्लब कुमार देब ने कहा कि हाल ही में संसद में भारत सरकार द्वारा बनाए गए तीनों नए कानून सम्पूर्ण भारतीय हैं और गुलामी की जंजीरें तोड़ने वाले हैं। पन्ना प्रमुखों में जोश भरते हुए प्रदेश प्रभारी ने 2024 चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि पन्ना प्रमुख सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारते हुए संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने के लिए एक-एक पन्ना प्रमुख संकल्पित है। सम्मेलन को विधायक संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा, जिला प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने भी संबोधित किया।
स्थानीय विधायक एवं सम्मेलन के संयोजक संजय सिंह ने कहा कि हमने सोहना में भ्रष्टाचार को खत्म करने का काम किया है। इस मौके पर प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी, जिला परिषद के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश, तावड़ू जिला परिषद की चेयरपर्सन मनीता गर्ग, नगर परिषद सोहना की चेयरपर्सन अंजू देवी, मंडल अध्यक्ष गौरव चुघ, मुकेश शर्मा, रामकिशन राघव, सतीश नागर, पूर्व पार्षद महेश दायमा, सुभाष बंसल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज बजरंगी, हरबीर अधाना, ज़िला मीडिया सहप्रमुख जयवीर यादव, ज़िला सचिव निधि राघव, जयंति चौधरी, ज़िला पार्षद पुष्पा देवी, राजीव सिंह, ब्लॉक प्रमुख विकी डागर आदि भी मंच पर उपस्थित रहे।
दिव्यांग युवक का माला पहनाकर सम्मान किया
भाजपा प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब मंच से उतर रहे थे तो उनके बिल्कुल सामने स्टेज के बराबर में एक दिव्यांग युवक ट्राईसाइकिल पर फूलमाला लेकर बैठा था। बिप्लब देब युवक के पास पहुंचे तो युवक ने बिप्लब देब को फूलमाला पहनाई, लेकिन प्रदेश प्रभारी ने अपना सम्मान करने वाले इस युवक का तुरंत सम्मान किया और अपने गले की माला उस युवक के गले में डाल दी। युवक ने प्रदेश प्रभारी के सामने कुछ बातें भी रखीं,। उन्होंने विधायक को युवक की समस्या हल करने को कहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement