For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

‘संवरी नगरिया सजे सब गांव सबके लबों पर जय श्रीराम’

08:04 AM Jan 20, 2024 IST
‘संवरी नगरिया सजे सब गांव सबके लबों पर जय श्रीराम’
जींद के अन्नक्षेत्र में काव्य गोष्ठी में मौजूद कवि एवं कवयित्री। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 19 जनवरी (हप्र)
अयोध्या में मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर संस्कार भारती ने महाराजा अग्रसेन अन्न क्षेत्र जींद में भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। कवयित्री शकुंतला काजल ने अपनी प्रस्तुति में कहा कि ‘विराजे हैं लला घर में खुशी मिलकर मनाओ रे । अयोध्या जी उठी फिर से बधाई गीत गाओ रे।
कवयित्री मंजू मानव ने अपनी रचना में कहा कि ‘संवरी नगरिया सजे सब गांव, सबके लबों पर जय श्री राम। शंख ध्वनि से गुंजित होगा हर्षित सारा अयोध्या धाम। संस्कार भारती संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने अपनी कविता में कहा कि ‘जगमग जगमग जगमग दमके आज अयोध्या प्यारी । श्री राम के दर्शन खातिर भीड़ लगी सै भरी ।। संस्कार भारती के संरक्षक महेश सिंघल ने अपने वक्तव्य में श्रीराम के जीवन से जुड़ी आदर्श पूर्ण बातें बताई। डॉ. हनीफ ने राम लला के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। चित्रकार दीपक कौशिक और सुरेन्द्र शर्मा ने गोष्ठी में विचार व्यक्त किए, जबकि सतवंती, शशि, सुषमा और कुसुम ने राम भजन सुनाएं। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement