मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हरियाणा कमेटी के नाम करवायेंगे राज्य में माैजूद एसजीपीसी की सारी संपत्ति

07:56 AM May 26, 2025 IST
अम्बाला शहर में रविवार को गुरुद्वारा मंजी साहिब विश्राम गृह में पत्रकारों से बात करते एचएसजीपीसी प्रधान जगदीश सिंह झींड़ा। -हप्र

अम्बाला शहर, 25 मई (हप्र)
हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नवनिर्वाचित प्रधान जत्थेदार जगदीश सिंह झींड़ा ने रविवार को अम्बाला आगमन के दौरान कई बड़ी घोषणाएं की और सभी को साथ देने का आह्वान किया। गुरुद्वारा मंजी साहिब गुरुद्वारा पहुंचे जगदीश झींडा ने घोषणा करते हुए कहा कि हरियाणा में गुरुद्वारों आदि की शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अमृतसर साहिब के नाम जितनी भी प्रापर्टी या संपत्ति है, उस पर अब हरियाणा कमेटी का ही अधिकार है और प्राथमिकता के आधार पर संबंधित संपत्तियों व प्रापर्टी को हरियाणा कमेटी के नाम करवाया जाएगा। दूसरी घोषणा में उन्होंने कहा कि हरियाणा में सिख धर्म को बढ़ावा देने के लिए इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा और सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर चला जाएगा।
तीसरी घोषणा में उन्होंने शाहाबाद के मीरी पीरी मेडिकल अस्पताल के लिए सरकार से 100 करोड़ रुपये अनुदान की मांग की है। उनका कहना है कि हरियाणा कमेटी का एक प्रमुख प्राजेक्ट है जिसे सुचारू रूप ये चलाने और व्यवस्थित करने के लिए 100 करोड़ रुपये की जरूरत है। चौथी घोषणा उन्होंने हरियाणा के गुरुघरों से वीआईवी संस्कृति को समाप्त करने के रूप में की।
इस मौके पर बलजीत सिंह दादोवाल, सुखदेव सिंह सुरजीत सिंह सौंडा, सुखविंद्र सिंह बिट्टा भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement