For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

वैश्य समाज की सभी संस्थाएं मिलकर मनाएंगी अग्रसेन जयंती : नवीन गोयल

12:44 PM Aug 04, 2022 IST
वैश्य समाज की सभी संस्थाएं मिलकर मनाएंगी अग्रसेन जयंती   नवीन गोयल
Advertisement

गुरुग्राम, 3 अगस्त (निस)

अग्रोहा धाम में निर्माणाधीन महालक्ष्मी के मंदिर के निर्माण में जिस तरह से वैश्य समाज ने एक होकर इस काम का बीड़ा उठाया है, उसी तरह से अब महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह भी एक छत्र के नीचे रहकर वैश्य समाज मनाएगा। इस आयोजन के लिए यहां जिला न्यायालय के सामने स्थित होटल में बैठक आयोजित की गई। बैठक में महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह गुरुग्राम के भव्य आयोजन के लिए सात लोगों की मार्गदर्शक समिति, 21 लोगों की आयोजन समिति बनाई गई। मुख्य संयोजक नवीन गोयल के अलावा मार्गदर्शन समिति में रामनिवास, सुंदरदास अग्रवाल, रोशन लाल मंगला, जेएन मंगला, शरद गोयल, चेतन दास, नरेश अग्रवाल को शामिल किया गया है। आयोजन समिति में ऋषि अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल एडवोकेट, गजेंदर गुप्ता (बॉबी), डा. विनोद अग्रवाल, डा. सतीश अग्रवाल, नरेश जैन प्रधान, निमेश गुप्ता, बीएल अग्रवाल, मुकेश गर्ग तेल वाले, मनोज गुप्ता (गुड्डू), राजीव मित्तल, अभय जैन, अरुण अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सतीश तायल, पुनीत अग्रवाल, गजानंद, रघुनंदन, गगन गोयल, ईश्वर मित्तल एडवोकेट, धीरज मित्तल व सतीश को लिया गया है।

Advertisement

इसी तरह युवा समिति में डीपी गोयल, कौशल गर्ग, मोहित सिंघल, विक्की बंसल, हनी, सोनू तायल, विवेक गुप्ता और महिला समिति में समता सिंगला व आशा गोयल को शामिल किया गया है।

मुख्य संयोजक बने नवीन गोयल ने कहा कि बैठक में तय किया गया कि 26 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक महाराजा अग्रसेन जयंती मनाई जाएगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×