कांग्रेस के घोषणा-पत्र में सभी वर्गों का रखा ध्यान
करनाल, 12 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य व हरियाणा पुलिस भर्ती बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेंद्र बल्ला ने नीलोखेड़ी विधानसभा में जनसंपर्क अभियान चलाया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को न्याय पत्र का नाम दिया है। घोषणा पत्र में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पांच न्याय है, जिसमें हिस्सेदारी न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय, श्रमिक न्याय और युवा न्याय पर आधारित है। युवा न्याय के तहत जिन पांच गारंटी की बात कही गई है। उनमें 30 लाख सरकारी नौकरी देने और युवाओं को एक साल के लिए एक लाख रुपए देने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने हिस्सेदारी न्याय के तहत जाति जनगणना की गारंटी दी है। इसी तरह किसान न्याय के माध्यम से समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा, कर्ज माफी आयोग के गठन तथा जीएसटी मुक्त खेती का वादा किया है।
इस अवसर पर राजेंद्र बल्ला ने बताया कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया है कि केंद्र में सरकार बनने पर पिछले 10 वर्षों में हुए भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करवाई जाएगी।