पंजाबी यूनिवर्सिटी समेत सभी स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं निलंबित, छात्रों को हॉस्टल छोड़ने की सलाह
01:04 AM May 10, 2025 IST
संगरूर, 9 मई (निस)
Advertisement
ण और आज से शुरू होने वाली परीक्षाएं निलंबित कर दी गई है। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि मौजूदा हालात को देखते हुए 9 और 10 मई 2025 को होने वाली यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। इस संबंध में नई तारीखें बाद में सूचित की जाएंगी।
उधर थापर यूनिवर्सिटी ने अपने छात्रों को हॉस्टल छोड़कर घर जाने की एडवाइजरी जारी की है। लॉ यूनिवर्सिटी ने अभी तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। विश्वविद्यालय इस संबंध में उच्च न्यायालय के निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहा है। आज सुबह पटियाला में सायरन बजाया गया।
Advertisement
Advertisement