मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

हुड्डा के राज में हुआ प्रदेश का चहुंमुखी विकास : रोहित दलाल

10:42 AM Mar 24, 2024 IST
जुलाना में शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते कांग्रेस नेता रोहित दलाल। -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 23 मार्च (हप्र)
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रोहित दलाल ने कहा कि वर्ष 2005 से 2014 तक चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राज में जहां हरियाणा हर क्षेत्र में अव्वल था और हर इलाके का चहुंमुखी विकास हुआ, वहीं, जुलाना क्षेत्र में भी विकास की रफ्तार तेज हुई थी। जुलाना को नगरपालिका का दर्जा, नयी अनाजमंडी, राजकीय कॉलेज, तहसील भवन, आईटीआई, नया अस्पताल सहित अनेक विकास कार्य हुड्डा सरकार में हुए थे। पिछले करीब साढ़े 9 साल के भाजपा शासनकाल में जुलाना क्षेत्र विकास के मामले में पिछड़ गया है। रोहित दलाल शनिवार को जुलाना में अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की हलका स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। रोहित दलाल ने जुलाना के जजपा विधायक अमरजीत ढांडा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपना विकास तो भरपूर कर लिया, लेकिन जुलाना विकास के लिए तरसता रहा है। बैठक में नंदगढ़ बारहा खाप के प्रधान होशियार दलाल, मनोज सरपंच, कुलदीप सरपंच, बलराज सरपंच, रोहतास, सुरेन्द्र, वीरेंद्र, समुंद्र दुहन, किल्ली पूर्व पंच, कृष्ण दलाल, शमशेर दलाल, जोगिंद्र लाठर, सत्यनारायण लाठर, नरेश सिहाग, मनजीत हुड्डा, जंगू पंच, दीपक दलाल, राजेश लाठर, विजय बैरागी, दीपक लाठर, रामफल लाठर, दीपक वाल्मीकि, दिनेश, अमित, रविन्द्र सिहाग सरपंच, शीलू पूर्व सरपंच, चरण सिंह पूर्व सरपंच, नवीन बुराडैहर मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement