सीएम मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का हो रहा चहुंमुखी विकास : रेणु बाला
करनाल, 18 अक्तूबर (हप्र)
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में करनाल ही नहीं, बल्कि प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश का एक समान विकास किया जा रहा है। यह बात महापौर रेनू बाला गुप्ता ने बुधवार को शहर के वार्ड नम्बर 16 की न्यू शिवाजी कॉलोनी में अनुमानित 47 लाख रुपये के दो विकास कार्यों का शुभारम्भ करते हुए कही। उन्होंने वहीं के एक वरिष्ठ नागरिक के हाथों कार्याें की शुरुआत करवायी। महापौर ने बताया कि न्यू शिवाजी कॉलोनी में एस.पी.एस. कॉन्वेंट स्कूल के नजदीक मुख्य गली व उसके साथ लगती गलियों का निर्माण करवाया जाएगा। इस कार्य पर अनुमानित 28 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। आगामी 3 माह में गलियों का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इसी वार्ड की वाल्मिकी बस्ती में मूनक रोड से बस्ती के सामुदायिक केन्द्र को जाने वाली गली को दुरुस्त किया जाएगा, इस कार्य पर 19 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान है। मेयर ने मौके पर मौजूद निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए कि गलियों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक करवाया जाए, किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
मेयर ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेश में अनेक बड़े-बड़े प्रोजेक्ट निर्माणाधीन हैं। रोड नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है। अमृत परियोजना के तहत सीवरेज और स्टोरम वाटर नेटवर्क को भविष्य की जनसंख्या के आधार पर मजबूत करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों को उनकी मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस मौके पर वार्ड पार्षद रजनी परोचा ने विकास कार्य शुरू करने पर महापौर का धन्यवाद किया। वार्ड वासियों की ओर से भी महापौर का स्वागत किया गया।