मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवन का चहुंमुखी विकास करवाना प्राथमिकता : संयम गुप्ता

09:57 AM Jan 22, 2025 IST

सीवन, 21 जनवरी (निस)
समाजसेविका व गौ भक्त संयम गुप्ता ने सीवन के विकास को लेकर कई अहम बातें कही। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य सीवन को एक स्वच्छ, सुंदर और विकसित नगर बनाना है। संयम गुप्ता ने सीवन में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और स्वच्छता जैसे बुनियादी मुद्दों पर ध्यान देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था को आधुनिक तकनीकों से सुधारेंगे और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे। संयम गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण और बुजुर्गों के लिए विशेष योजनाओं की भी घोषणा की। एक गौ भक्त के रूप में उन्होंने गौशाला के विकास पर विशेष जोर देने की बात कही। उनका मानना है कि विकास तभी संभव है जब हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मिले और हर वर्ग को समान अवसर प्राप्त हों। संयम गुप्ता ने कहा कि जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है। कई स्थानों पर लोगों ने उनका स्वागत किया और उनके विचारों से सहमति जताई। संयम गुप्ता ने कहा कि वे समाज सेवा को प्राथमिकता देकर सीवन को आदर्श नगर बनाएंगी। जनता को उन पर पूरा विश्वास है कि वह अपने वायदों को पूरा करेंगी और सीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

Advertisement

Advertisement