असंध हलके का चहुंमुखी विकास करवाना प्राथमिकता : योगेंद्र राणा
करनाल, 14 दिसंबर (हप्र)
असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने अपने धन्यवादी दौरे के दौरान गांव अलावला, जलमाना, राहड़ा, बिलोना, बस्सी और बाहरी का दौरा किया और विधानसभा चुनाव की ऐतिहासिक जीत के बाद आज अपने विधानसभा क्षेत्र मेें क्षेत्रवासियों के बीच पहुंचकर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने ग्राम वासियों को विधानसभा चुनाव के दौरान अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि असंध हलके का चहुंमुखी विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी क्षेत्रवासियों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया। विधायक योगेंद्र राणा ने कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है। विधायक योगेंद्र राणा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 26 दिसंबर को नयी अनाज मंडी असंध में आयेंगे।
इसके लिए उन्होंने सभी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, जिला सचिव गुरबक्शीश सिंह विर्क, जलमाना मंडल अध्यक्ष बलकार सिंह, जुंडला मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, असंध मंडल अध्यक्ष राम अवतार, अलावला गांव के सरपंच अजीत सिंह, संजीव जलमाना, विनोद जलमाना, सुरेश जलमाना, रामबीर राहड़ा, राजबीर राणा, विजय राणा, बिलोना गांव के सरपंच सोनकी देवी, सरपंच प्रतिनिधि बिट्टू, शक्ति केंद्र प्रमुख मौजी राम, डॉ. कश्मीर, सरदार फौजा, पूर्व चेयरमैन गुरपेज सिंह, पूर्व चेयरमैन दीपक छाबड़ा, प्रधान राम निवास, बस्सी गांव के सरपंच डॉ सतीश सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।