मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कॉलेज के सामने रुकेंगी सभी रोडवेज बसें

06:51 AM Jul 13, 2023 IST

समालखा, 12 जुलाई (निस)
इसराना में स्थित एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने अब हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की सभी बसें रुकेंगी। इसके लिए हरियाणा राज्य परिवहन विभाग पानीपत के महाप्रबंधक द्वारा सोनीपत, रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी के रोडवेज बस चालक और परिचालक को पत्र लिखकर सूचना दे दी गई है। इसके साथ उन्होंने अपने विभाग के निरीक्षकों को भी निर्देश दिए है कि एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने बने बस क्यू शेल्टर का निरीक्षण कर यह पता लगाया जाये कि अगर बस क्यू शेल्टर खराब है तो उसकी रिपेयरिंग करवायी जाये।
पानीपत रोडवेज महाप्रबंधक ने सख्त लहाजे से कहा कि एनसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सामने विधार्थियों, रोगियों के साथ साथ यात्रियों को उतारा ओर चढ़ाया जायेगा अगर कोई चालक या परिचालक ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कॉलेजरुकेंगीरोडवेजसामने