For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सभी प्रक्रियाओं की स्वतंत्र एजेंसी से हो निष्पक्ष जांच : सपा

10:00 AM Jul 08, 2025 IST
सभी प्रक्रियाओं की स्वतंत्र एजेंसी से हो निष्पक्ष जांच   सपा
नौकरियों में 85 प्रतिशत कोटा शहर के लोगों को मिलेगा बैंक ने चंडीगढ़ के लोगों के लिए लिया बड़ा फैसला मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 जुलाई (हप्र) चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड चंडीगढ़ के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग चेयरमैन सतिंदरपाल सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बैंक में की जाने वाली रेगुलर, ठेका आधारित, पार्ट टाइम और आउटसोर्स की भर्तियों में 85 फीसदी कोटा चंडीगढ़ की लोगों को देने का फैसला किया गया है। जबकि अन्य 15 फीसदी में पंजाब हरियाणा समेत देश के अन्य राज्य के लोगों को शामिल किया जाएगा। यह बात चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने कही। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के लोगों को दिए जाने वाले 85 फीसदी कोटे में से भी 15 फीसदी कोटा चंडीगढ़ के गांव में पुशतेनी लोगों को दिया जाएगा। बैंक के चेयरमैन सतिंदर पाल सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब हरियाणा और देश के अन्य राज्यों की तरफ से की जाने वाली सरकारी भर्तियों में वहां के स्थानीय लोगों को पहला दी जाती है। इतना ही नहीं पंजाब और हरियाणा की राजधानी होने के बावजूद चंडीगढ़ को दोनों राज्यों में बनता सम्मान नहीं दिया जाता है। पंजाब और हरियाणा में सरकारी नौकरियां की भर्ती के दौरान चंडीगढ़ की नौजवानों को अन्य राज्यों की सूची में शामिल किया जाता है। इससे स्पष्ट है कि पंजाब और हरियाणा भी चंडीगढ़ के लोगों को अपना नहीं समझते हैं। इसी को देखते हुए चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने फैसला किया कि बैंक में की जाने वाली रेगुलर, ठेका आधारित, पार्ट टाइम और आउटसोर्स की भर्ती में 85 फीसदी कोटा चंडीगढ़ के स्थानीय लोगों को दिया जाएगा। जबकि अन्य राज्यों के लोगों को 15 फीसदी कोटे में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा बोर्ड आफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में बैंक लोन के लिए पॉलिसी और चंडीगढ़ के सेक्टर 22 में स्थित बैंक की शाखा को अपग्रेड करने की मंजूरी भी दी गई है। इस मीटिंग में चंडीगढ़ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा चगती, एसडीएम सेंट्रल नवीन रतू आईएएस, बैंक के वाइस चेयरमैन सुखविंदर सिंह काला, डायरेक्टर भूपेंद्र सिंह बडहेडी, हरदीप सिंह बुटेरला, जुझार सिंह बडहेडी, त्रिलोचन सिंह, जीत सिंह बहलाना, बालकृष्ण, मनजीत राणा, गुरप्रीत सिंह और सुरजीत सिंह ढिल्लों मौजूद रहे।
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 7 जुलाई (हप्र)
मनीमाजरा में 165 करोड़ रुपये की लागत से शुरू किए गए 24 घंटे जलापूर्ति प्रोजेक्ट को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा)ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रम यादव ने इसे ‘भाजपा शासन में भ्रष्टाचार और जनता को धोखा देने की सबसे बड़ी मिसाल’ बताया। डॉ. यादव ने कहा-जब मनीमाजरा में 24 घंटे पानी नहीं आ रहा, तो कंपनी को कंप्लीशन सर्टिफिकेट कैसे दे दिया गया? क्या जनता की आंखों में धूल झोंककर इस प्रोजेक्ट को जबरन पूरा दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा-यह तो साफ-साफ भ्रष्टाचार की बू है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि इस परियोजना में हुई सभी प्रक्रियाओं की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय हो और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जब तक सभी क्षेत्रों में समान जलापूर्ति सुनिश्चित नहीं होती, तब तक किसी प्रकार की दर वृद्धि को वापस लिया जाए। जनता को यह स्पष्ट किया जाए कि इस परियोजना के तहत क्या लाभ हुए हैं और किस आधार पर प्रमाणपत्र जारी किया गया।डॉ. यादव ने कहा-यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जनता को राहत देने के नाम पर ऐसा प्रोजेक्ट चलाया गया, जिससे न सुविधा बढ़ी, न ही विश्वास। उल्टा पानी की दरें बढ़ाकर जनता पर अतिरिक्त बोझ डालने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी यह मांग करती है कि भाजपा नेता सिर्फ पत्र न लिखें, बल्कि जनता को जवाब दें कि उनकी सरकार में इस तरह की लापरवाही और गड़बड़झाले क्यों हो रहे हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement